जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 61 बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिली-द्वितीय के सतर्क सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को दो सोने की बिस्कुट के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम असिक मंडल (21) है। जब्त सोने की बिस्कुट का वजन 233.060 ग्राम है। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, सीमांत इलाके में जांच के दौरान बीएसएफ पार्टी ने असिक मंडल के पास से दो सोने के बिस्कुट बरमाद किया। जिनकी अनुमानित कीमत 16,97,842.10 रुपये है। पकड़े गए भारतीय नागरिक को बरामद सोने के बिस्कुट के साथ हिली कस्टम्स की निवारक इकाई को सौंप दिया गया है।
Also read