25 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

0
61
अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। पडरौना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आठ पुड़िया में 250 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरामद स्मैक कि कीमत बाजार में 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
जिले में अवैध मादक व द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा पोस्ट आफिस गली खंडहर के पास से एक अभियुक्त मो0 फैज अली पुत्र मुनीर अहमद निवासी गांधीनगर वार्ड 20 सरकारी अस्पताल के पीछे पडरौना थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 पुडिया में 250 ग्रा0 अवैध स्मैक कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये बरामद किया गया है। पुलिस उक्त अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 अजय पटेल थाना को0 पडरौना कुशीनगर, चन्द्रमा विन्द, विजय कुमार शामिल रहे।
लग्जरी वाहन से 2.350 किग्रा अवैध चरस बरामद
कुशीनगर। जिले कि स्वाट व पडरौना कोतवाली पुलिस टीम ने लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 2.350 किग्रा अवैध चरस के साथ चार अन्तर्राज्यीय तस्कर को दबोचने में कामयाब रही। बरामद चरस की कीमत पुलिस द्वारा चौदह लाख बताई जा रही है।
बता दें कि जिले में अवैध मादक/द्रव्य पदार्थौं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को स्वाट व थाना पडरौना की संयुक्त टीम द्वारा पडरौना खड्डा रोड परिवार रेस्टोरेन्ट के पास से लग्जरी वाहन सफारी से तस्करी कर ले जाये जा रहे 2.350 कि0ग्रा0 अवैध चरस कीमत लगभग 14 लाख रुपये व बेचे हुए अवैध चरस से प्राप्त रूपया 62,000 बरामद तथा जामा तलाशी से कुल 860 रु0 नगद बरामद किया गया तथा मौके से चार अन्तर्राज्यीय तस्कर संदीप चौधरी उर्फ कल्लू पुत्र अशर्फी, मोहित कुमार पुत्र भीमबली चौधरी, पिंटू पटेल पुत्र बिहारी पटेल व हरेंद्र उर्फ भुट्टी पुत्र ध्रुव यादव निवासीगण मुसहरी भगवान पाण्डेय टोला थाना भितहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन तस्करों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य थाना को0 पडरौना कुशीनगर, उ0नि0 संजय कुमार शाही, रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, सचिन कुमार व चन्द्रशेखर यादव शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here