अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
120

One arrested with illegal adulterated liquor

अवधनामा संवाददाता

बरदह/आजमगढ़। (Baradah / Azamgarh) आबकारी निरीक्षक हरीन्द्र कृष्णन तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशफाक अहमद क्षेत्र 8 मार्टिनगंज आजमगढ़ तथा आबकारी सिपाही रियाजुद्दीन प्रवर्तन-2, आजमगढ़ के मय प्राईवेट वाहन से नकली, अवैध तथा मिश्रित शाराब बरामदगी छापामारी करते हुए थाना बरदह क्षेत्र में मामूर थे। थाना बरदह क्षेत्र में ग्राम महुवारी में मिश्रित शराब की शिकायत पर थाना प्रभारी बरदह से सम्पर्क किये तथा क्षेत्र से उपनि0 शमशाद अली उपनिरी0 राजबहादुर यादव, का0 अमन शुक्ला, हे0का0 सुरेश यादव, महि0 आरक्षी सुषमा सिंह को साथ लेकर मय फोर्स के ग्राम महुवारी जा रहे थे तो रास्ते में भगवानपुर के पास मुखबिरखास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम महुवारी में सत्यम राय पुत्र कलन्दर राय अपने घर पर मिलावटी शराब बनाकर बेचने का काम कर रहा है और उसके काफी मात्रा में मिलावटी शराब मिल सकती है सूचना विश्वाश करके मय आबकारी निरी0 मय फोर्स के ग्राम महुवारी आया और हमराही फोर्स को आदेश निर्देश देकर सत्यम के घर पर दबिश दी गई तो एक कमरे में एक व्यक्ति मिला तथा इसके पास में 5 लीटर की प्लाष्टिक की सफेद केन में फुल भरा दृव्य तथा 55 पौवा जिसमे 45 पौवे पर लेबल बंटी बबली लिखा है तथा 10 पौवे पर मिस्टर इण्डिया लिखा है सभी पौबे खुले हुए है तथा 500 ग्राम करीब यूरिया तथा 200 ग्राम नौशादर मिला। उपरोक्त सारे पौवे में दृव्य भरा है। व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सत्यम राय पुत्र कलन्दर राय निवासी ग्राम महुवारी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ बताया बरामद दृव्य को स्वयं सूंघा तथा हमराह कर्म0गण को सुघाया तो शराब की गन्ध आ रही है। प्राथमिक तौर पर मिले सामान के आधार पर उक्त व्यक्ति द्वारा मिश्रित शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। पकड़े गये व्यक्ति को समय करीब 13.30 बजे हिरासत पुलिस में लेकर  नियमानुसार वास्ते पेश करने  न्यायालय किया गया। आबकारी निरीक्षक हरीन्द्र कृष्णन तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशफाक अहमद क्षेत्र 8 मार्टिनगंज आजमगढ़ तथा आबकारी सिपाही रियाजुद्दीन प्रवर्तन-2 व उ0नि0 शमशाद अली उ0नि0 राजबहादुर यादव, का0 अमन शुक्ला, हे0का0 सुरेश यादव, महि0 आरक्षी सुषमा सिंह द्वारा एक नफर अभियुक्त सत्यम राय पुत्र कलन्दर राय निवासी ग्राम महुवारी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को समय करीब 13.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here