अवधनामा संवाददाता
01 एटीएम मशीन डायलर, 02 छोटी बैटरी व लोहे के सरिये के टुकड़े बरामद
सहारनपुर। एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास करने के एक आरोपी को थाना नकुड़ पुलिस ने महज डेढ़ घंटे मंे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक क्षतिग्रस्त एटीएम के पार्टस बरामद किये है।
आज पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राॅय ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों के समक्ष आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि थाना नकुड़ पुलिस ने महज डेढ़ घंटे में एटीएम की चोरी की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट के नेतृत्व में थाना नकुड़ पुलिस ने सुजीत कुमार पुत्र स्व. सुनील कान्त निवासी जनता रोड सहारनपुर थाना जनकपुरी ने तहरीर देकर अज्ञात चोरो द्वारा अम्बेहटा चैराहे पर लगे इण्डिया वन एटीएम को क्षतिग्रस्त कर एटीएम मशीन डायलर व डयूरोसेल की बैटरी चोरी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नकुड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त रिंकू पुत्र कलीराम निवासी मौ.नयाबांस कस्बा अम्बेहटापीर थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर को चोरी गये 01 एटीएम मशीन डायलर, 02 छोटी बैटरी व घटना मे प्रयुक्त एक लोहे के सरिये के टुकड़े के साथ थाना नकुड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एटीएम चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट, उपनिरीक्षक संदीप अधाना, कांस्टेबल परविन्दर व ब्रजवीर राणा शामिल रहे।