पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

0
76

 

अवधनामा संवाददाता

कसया-फाजिलनगर के बीच हाई-वे पर घाघी पुल के समीप पुलिस व तस्करों के बीच हुई मुठभे
कुशीनगर। जिले की तुर्कपट्टी, तमकुहीराज एवं तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरूवार की देर शाम कसया-फाजिलनगर के बीच हाई-वे पर घाघी पुल के समीप हुए मुठभेड़ में एक पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने घायल पशु तस्कर समेत तीन तस्करों को दबोच लिया। घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।
जिले में पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है, जिसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। गुरूवार की रात मुखबिर की सूचना पर जिले की तुर्कपट्टी, तमकुहीराज एवं तरयासुजान की पुलिस संयुक्त कार्रवाई में फोरलेन पर तस्करों की टोह में लगी हुई थी। पुलिस टीम हाई-वे पर कसया-फाजिलनगर के बीच तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में घाघी पुल के पास गाड़ाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिहार के तरफ जा रहे ट्रक को संदिग्ध देख पुलिस कर्मियों ने उसे रोका तो ट्रक में सवार लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया। पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर समेत दो अन्य तस्करों को भी दबोच लिया। घायल तस्कर की पहचान बबलू पुत्र दरबारी बंजारा निवासी रहमतपुर, थाना काठ, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई। इनके अलावा पकड़े गये दो अन्य तस्करों की पहचान राहिल पुत्र बसीर बंजार निवासी रहमतपुर थाना काठ जिला शाहजहापुर व हसन बंजारा पुत्र मोबिन बंजारा निवासी नगलिया हाकिल थाना अजीमनगर जिला रामपुर के रूप में हुई। ट्रक से 24 से अधिक प्रतिबंधित पशु बरामद हुए वहीं इनके कब्जे से असलहे भी बरामद हुए। एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि पकड़े गये तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here