अवधनामा संवाददाता
कुड़वार,सुल्तानपुर। जिले के कुड़वार विकास खंड क्षेत्र में भण्ड़रा चंद्रकला गांव स्थित चौसठ योगिनी हनुमान मंदिर पर ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर फलाहार कार्यक्रम समाजसेविका मनीषा पांडेय के सौजन्य से क्षेत्र के लोगों को फलाहार के साथ शर्बत पिलाया गया। यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नारायण पाण्डेय ने बताया कि ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा आराधना करने से अधिक फल प्राप्त होता है। मान्यता है कि नकारात्मक शक्तियां भी हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं कर पाती हैं। हनुमान जी की आराधना पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इस मौके पर क्षेत्र के संकठा प्रसाद पाण्डेय, दयाशंकर दूबे, लल्लू सिंह, राम दूबे, राम प्रसाद पाठक, अनिल कुमार पांडेय, रणविजय पाण्डेय,अवधेश पाठक,महेश पाण्डेय, कमलेश पाठक, कामता प्रसाद दूबे, गया बख्श दूबे, सन्नी दूबे, राम लला दूबे,राज कुमार दूबे, राजमणि पाण्डेय, जगन्नाथ यादव, कम्मल यादव, अखिलेश मिश्रा,राज बहादुर सिंह, कन्हैया पाण्डेय, उदयभान दूबे, पवन पाठक, करुणा शंकर पाठक आदि सैकड़ों लोगों ने फलाहार कर हनुमान मंदिर पर माथा टेका।