निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न होने पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को भोज का किया आयोजन

0
166

अवधनामा संवाददाता

भोज कार्यक्रम में शामिल हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी

बांदा। जनपद में नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने पर पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस लाइन में बीती शाम में भोज का आयोजन किया गया । गौरतलब हो कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा । प्रथम चरण के मतदान में जनपद बांदा से पुलिस बल द्वारा जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ व फतेहपुर के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया गया । 9 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के साथ-साथ बिना किसी बाहरी पुलिस बल के जनपदीय पुलिस द्वारा 11 मई 2023 को जनपद में द्वितीय चरण में हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया गया । भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 13 मई 23 को मतगणना भी सकुशल सम्पन्न हुई । इन ड्यूटियों के दौरान पुलिस बल द्वारा अथक परिश्रम, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठता का परिचय दिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों के अथक परिश्रम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस लाइन में भोज का आयोजन किया गया । भोज का समस्त प्रबंध अधिकारियों से लेकर अधीनस्थ कर्मचारियों ने मिलकर किया । कार्यक्रम में मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल आर0पी0 सिंह , पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूचधाम परिक्षेत्र डा0 विपिन कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल व अन्य अधिकारीगण आमंत्रित रहे । भोज के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन, अपर अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र तथा अन्य क्षेत्राधिकारीगण भोजन परोसते हुए नजर आये । अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के लगन और कर्तव्यनिष्ठता की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here