Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसंघर्षों के बल पर महाराणा प्रताप ने देश का गौरवशाली इतिहास बनाया:विधायक...

संघर्षों के बल पर महाराणा प्रताप ने देश का गौरवशाली इतिहास बनाया:विधायक अभय सिंह

अवधनामा संवाददाता

हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर उनके इतिहास की रक्षा करनी चाहिए:सर्वेश पांडेय

हैदरगंज – अयोध्याधाम। संघर्षों के बल पर महाराणा प्रताप ने देश का गौरवशाली इतिहास बनाया । उन्होंने सभी वर्गों को एक साथ लेकर देश की रक्षा की लड़ाई लड़ी । उक्त विचार विधानसभा गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मेधा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा । वही सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने कहां कि हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर उनके इतिहास की रक्षा करनी चाहिए । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जयंती एवं मेघा सम्मान समारोह का आयोजन प्रताप फाउंडेशन के तत्वाधान में बृहस्पतिवार की देर शाम मैहर कबीरपुर में आयोजित किया गया ।
थाना क्षेत्र हैदरगंज अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल सिंह व संचालन अजय प्रताप सिंह उर्फ बुलेट सिंह ने किया । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया । अतिथियों का स्वागत फाउंडेशन के सदस्यों ने पट्टिका व साफा बांधकर किया । जयंती समारोह को संबोधित करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने अपनी वक्तव्य में कहा कि आज युवाओं को अपने महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करके उनके रास्तों पर चलने से महापुरुष की जयंती का असली मकसद पूरा होगा । वही अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो आज अपने समाज के महापुरुषों का इतिहास नहीं जानता है वह समाज धीरे-धीरे खत्म हो जाता है । इसलिए अपने महापुरुषों और अपने समाज का इतिहास हर व्यक्ति को जानना बहुत ही आवश्यक है । इस दौरान अतिथियों ने क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के स्कूल इंटरमीडिएट हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले दर्जनों मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । इस दौरान चार मेधावी टॉपर छात्रों दिव्यांशी यादव, देवांसी सिंह, मानसी वर्मा, सलोनी सोनी को साइकिल देकर विशेष रूप से अतिथियों ने पुरस्कृत किया । इस दौरान प्रेम वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, आत्रेय सिंह, प्रदीप कनौजिया, मानसिंह आदि लोगों ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस दौरान क्षेत्र के ऋषि प्रसाद सिंह, विक्रम सिंह, देवांश देव सिंह, गंगाराम निषाद, अमनदेव सिंह, सोनू सिंह, आकाशदीप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, उत्तम सिंह, शुभम सिंह, कुलदीप सिंह, आंशू सिंह, बंटी सिंह, विशाल सिंह, बाबूल तिवारी, निखिल सिंह सहित लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular