Thursday, March 6, 2025
spot_img
Homekhushinagarनामांकन के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा, तीन उम्मीदवारों ने...

नामांकन के दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने भरा पर्चा, तीन उम्मीदवारों ने लिया नामांकन पत्र

अवधनामा संवाददाता

राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों द्वारा अब तक 17 नामांकन फार्म लिए

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 65 कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नामांकन हेतु बुधवार को दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र संजय सिंह द्वारा अजय प्रताप पुत्र जन्मेजय हेतु,-समाजवादी पार्टी द्वारा 3 सेट में, साहब सिंह द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य हेतु राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी द्वारा 04 सेट में, प्रियेश गौंड कुशीनगर द्वारा स्वयं के लिए निर्दल 01 सेट में नामांकन पत्र लिया गया। इस प्रकार आज कुल 08 नामांकन पत्र का वितरण हुआ। आज अपना दल यूनाइटेड प्रत्याशी अमीरुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन ने अपना नामांकन पत्र 01 सेट में सहायक रिटर्निग अधिकारी व्यास उमराव के समक्ष दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व वैरीकेटिंग के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिए वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की व्यवस्था की गई। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम स्थापित किया गया है। पर्चा लेने व नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 14 मई 2024 है।

अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए अलग बैंक खाता खोलने के निर्देश

कुशीनगर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर ने कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया है कि (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह के द्वारा निर्वाचन अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के प्रयोजन हेतु अलग से बैंक खाता खोले जाने के सम्बंध में विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता स्वयं के नाम से या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से राज्य के किसी भी बैंक (सहकारी बैंक सहित) या डाकघर में खोला जा सकता है। निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय से सम्बंधित किसी भी मद के लिए अदा की जाने वाली राशि रु. 10,000/- से अधिक नहीं है, तो ऐसे व्यय को, उक्त बैंक खाते से निकासी करके नकद राशि के माध्यम से व्यय की जा सकती है।

व्यय प्रेक्षक लोक सभा देवरिया आंशिक ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देवरिया (आंशिक कुशीनगर) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय चुनाव प्रेक्षक एम रतन कुमार ने जनपद कुशीनगर के निर्वाचन कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ में कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगाए गए सी विजिल टीम, एकल परमिशन विंडो टीम, वीवीटी टीम, एमसीएमसी टीम, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर, शिकायत टीम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular