Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandदेवबंद में दूसरे दिन 20 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

देवबंद में दूसरे दिन 20 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

On the second day, 20 village heads took oath in Deoband

अवधनामा संवाददाता

64 ग्राम पंचायतों वाले ब्लॉक देवबंद में कुल 49 प्रधानों ने शपथ ग्रहण की

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : (Firoz Khan Deoband) 64 ग्राम पंचायतों वाले देवबंद ब्लाक में सदस्यों का कोरम पूरा करने वाली 20 और ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को बुधवार को परियोजना निदेशक (पीडी) दुष्यंत कुमार ने वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई। इससे पूर्व मंगलवार को 29 प्रधानों को शपथ ग्रहण कराई गई थी। कुल 49 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों ने दो दिन में वर्चुअल शपथ ग्रहण की। परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार ने बताया कि मेघराजपुर, नन्हेड़ा आसा, लखनौती, फतेहपुर, दूधली, रामुपुर निजामपुर, नगलीनूर, शहजादपुर, सुल्तानपुर, दिवालहेड़ी, साखन खुर्द, बढ़ेड़ी मजबता, कुरड़ी और महतौली ग्राम पंचायते 2/3 सदस्यों का बहुमत पूर्ण नहीं कर सकी। इनमें नन्हेड़ा आसा, रामुपुर निजामपुर, सुल्तानपुर और महतौली में तो एक भी पंचायत सदस्य नहीं चुना गया है। वहीं, शपथ ग्रहण के बाद प्रधानों ने गांवों में अधूरे पड़े विकास कार्य पूरा कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular