एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के लोगों ने दी भावभीनी विदाई

0
108

 

अवधनामा संवाददाता

 विकास खण्ड कार्यालय बबेरू में हुआ आयोजन

बबेरु/बांदा। गुरूवार को बबेरू खंड विकास कार्यालय पर एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्टाफ व जनपद के सभी ब्लॉकों के अधिकारी कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर उपहार देकर भावभीनी विदाई किया है।
बबेरू विकास खंड कार्यालय पर एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत सूरज पाल सिंह यादव के सेवानिवृत्त होने पर आज विकास खंड कार्यालय के सभागार में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड कार्यालय बबेरु,कमासिन,नरैनी,बिसंडा, महुवा,बड़ोखर, कार्यालय से अधिकारी व कर्मचारी ने सेवानिवृत्त होने पर फूल माला पहनाकर उपहार देकर भावभीनी विदाई किया है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बबेरू डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने कहां एडीओ पंचायत सूरज पाल सिंह यादव आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और उनका कार्यकाल सकुशल समाप्त हुआ है,जिस पर समस्त स्टाफ के लोगों ने भावभीनी विदाई दिया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बबेरू रामाकांत सिंह पटेल ,सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, सचिव के.पी. सिंह,अजय पटेल,डॉअजय सिंह, अरविंद यादव, रश्मि देवी, दिनेश यादव, सत्येंद्र सिंह यादव, भवानी सिंह, अनिल मौर्या, अर्जुन सिंह राकेश सिंह, कमल कुमार, शिवलाल, रितिक रोशन ,सचिन, अजयपाल, एडीओ पंचायत नरैनी निरिंजन शुक्ला, बिसंडा एडीओ पंचायत अनिल सिंह, सचिव रमेश चंद्र कुशवाहा, विनय सिंह,राजेश श्रीवास, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल मरका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव हरदौली प्रतिनिधि जाहिद खान, अधाव सावित्री देवी, गयादीन, कमलेश कुमार हरिकल्याण सिंह,गिरजाकांत तिवारी, अनिल सिंह, रामफल त्यागी प्रतिनिधि, विनोद , धनराज, अकबर हुसैन, रामबाबू निषाद, कमलकिशोर वर्मा,शब्बीर खान, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश पटेल , सफाई कर्मचारी राजेन्द्र,हीरालाल,ज्ञानेंद्र, बीरन, गया प्रसाद,नरेश कमलेश,विकाश,रामलखन शंकर,राजेश अंशु मलिक सन्तोष  आदि सभी कर्मचारी, व अधिकारी मौंउद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here