अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम देवरिया निवासी साहब लाल द्वारा दी गई शिकायत पत्र पर एसडीएम मिल्कीपुर के आदेश पर दुकान के कब्जे को कराया गया मुक्त सोमवार को तहसील मिल्कीपुर के ग्राम देवरिया परगना प० राठ तहसील मिल्कीपुर निवासी सचिन पुत्र भगेलू ने मिल्कीपुर के बारून बाजार स्थित गाटा संख्या 1599 की दुकान को किराए पर लिया था। जिस पर सचिन ने कब्जा कर दुकान में ताला लगा दिया था। जिसपर शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत एसडीएम मिल्कीपुर से की थी। वादी की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम मिल्कीपुर ने कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया कि मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर वादी को उक्त दुकान पर कब्जा दिलाया जाये। उधर एसडीएम के आदेश मिलते ही स्वयं एसडीएम, सीओ मिल्कीपुर, थाना प्रभारी इनायतनगर के साथ पूरी राजस्व की टीम बारुन बाजार पहुंचकर उक्त दुकान की की जांच किया। जांच के दौरान सभी बिन्दुओं की बारीकियों को देखने के बाद राजस्व व पुलिस टीम ने वादी को दुकान का ताला खोलवाकर कब्जा दिलाया। वहीं जांच टीम ने सबूत के आधार में वहां उपस्थित लोगों के हस्ताक्षर भी ले लिया। इस दौरान वादी की पैरवी कर रहें सिविल कोर्ट के अधिवक्ता लव कुमार पांडेय भी मौजूद रहे।
Also read