नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर किये गये कार्यक्रम आयोजित

0
355

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी . देश के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एआजाद हिंद फौज के संस्थापकए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कांग्रेस द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर नेताजी को स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया गया इसी क्रम में नगर गोला गोकरननाथ में जिला अध्यक्ष कॉन्ग्रेस प्रहलाद पटेल के भारत भूषण कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई स इसके बाद नगर स्थित केन ग्रोवर्स नेहरू महाविद्यालय में स्थापित नेताजी की अर्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ष्नेताजी अमर रहेष् के उदघोष के साथ उन्हें याद किया गया स इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहाष् नेताजी सुभाष चंद्र बोस ना केवल वर्तमान बल्कि आने वाले सदियों तक सभी देशप्रेमियों के प्रेरणा स्रोत रहेंगे स नेताजी का नाराष् तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगाष् ने देशवासियों में एक ऊर्जा और विश्वास का संचार किया था स हम सभी देशवासी उनके इस योगदान के हमेशा ऋणी रहेंगे स ष्कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामकुमार वर्माए जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षितए जिला प्रवक्ता अमित गुप्ताए जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्माए ब्लॉक अध्यक्ष मतीन शाहए अजीत जैनए पंकज पटेलए इसरार अलीए सगीर अलीए नंदकिशोर वर्माए फकीर मोहम्मदए राजीव पटेलए सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here