क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने बांटे पुरस्कार,विधायक ने कहा,इसौली विधानसभा बनेगा विकास का मॉडल।
कुड़वार,सुलतानपुर। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच कुड़वार ब्लॉक के इसरौली गांव में मंगलवार को ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन ग्राम प्रधान नरेंद्र मौर्य के संयोजन में किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व प्रधान अर्जुन उपाध्याय व दयाराम अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया।मुख्य अतिथि इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने विजयी प्रतिभागियों को साइकिल, पंखा व टंकी जैसे पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि इसौली की पहचान पूरे प्रदेश में है और यहां चहुंमुखी विकास मेरा संकल्प है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली व हाईमास्ट लाइट जैसी आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है।मुसाफिरखाना–देवरा, कुड़वार–अलीगंज व सुल्तानपुर–हलियापुर मार्ग निर्माण से अब लखनऊ व अयोध्या जाना आसान हुआ है।
प्रतियोगिता में इसरौली के रवि ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया,जबकि अमित द्वितीय और सुधीर तृतीय स्थान पर रहे। ग्रामीणों, युवाओं व खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रधान नरेंद्र मौर्य ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।