Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, स्पाइस मनी अपने 10,00,000 ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, स्पाइस मनी अपने 10,00,000 ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के जरिये ‘हर दुकान तिरंगा’ का जश्न मनाएगा

 

अवधनामा संवाददाता

कानपुर  :  आजादी के 75 साल पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर, जब पूरा देश सरकार के नेतृत्व वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के साथ जश्न मना रहा है, स्पाइस मनी ने इस आंदोलन से जुड़ने के लिए अपने एक मिलियन बैंकिंग आउटलेट्स के नेटवर्क का आह्वान किया है। ‘हर दुकान तिरंगा’ अभियान के जरिये स्पाइस मनी अपने 10,00,000 बैंकिंग आउटलेट्सपर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को तिरंगे में रंग देगा। स्पाइस मनी के सह-संस्थापक एवं सीईओ संजीव कुमार ने बताया कि “भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भारत के नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है ताकि एकता और देशभक्ति की भावना को आपस में साझा किया जा सके। हम इस आंदोलन की सराहना करते हैं और एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे घरों तथा मकानों के दायरे से बाहर निकाल कर, दुकानों तक ले जाना चाहते हैं। इसके लिए, हमने अपनी दुकानों से काम करने वाले एक लाख स्पाइस मनी अधिकारियों के अपने नेटवर्क का आह्वान किया है जो बैंकिंग आउटलेट के रूप में भी काम करते हैं। वे स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर अपनी दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, और देश में स्वतंत्रता एवं एकता की भावना का संचार करेंगे।इस महीने की शुरुआत में, स्पाइस मनी ने भारत के सभी बैंकिंग आउटलेट्स से पहली बार ब्रांड एग्नॉस्टिक पहल ‘रेडब्लू रेवोल्यूशन’ शुरू करने का आह्वान किया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बैंकिंग आउटलेट्स के लिए एक अलग पहचान बनाना है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular