हनुमान जयंती के अवसर पर शिविर लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया

0
217
अयोध्या । सिन्धु युवा मंडल ने रामनगर चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर शिविर लगाकर प्रसाद के रुप में शर्बत, बिस्कुट व लड्डू वितरित किए इस अवसर पर प्रभु श्रीराम व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश सावलानी ने पहली बार हनुमान जयंती के अवसर पर अपनी टीम के साथ शिविर लगाकर राह चलते लोगों को प्रसाद वितरित किया इस अवसर पर सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी, उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी, सिंधु महिला समिति की अध्यक्ष किरन पंजवानी, सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी, युवा समाजसेवी हरीश सावलानी, चिन्मय मध्यान,वैभव राजपाल,भावेष वरियानी, कबीर दासवानी, शोभित उतरानी, मयंक उतरानी, हर्ष,उमेश संगतानी,मीना साधवानी,गोपी आडवानी, प्रकाश रुपानी,गोपी रुपानी, कमलेश खत्री आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here