अष्टम योग दिवस के अवसर पर संगम नोज पर भव्य योग दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
106

 

अवधनामा संवाददाता

उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक जी ने दीप प्रज्जवलित कर अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भप्रयागराज :  धार्मिंक आस्था के प्रतीक अक्षयवट एवं योगेश्वर भगवान  अनन्त माधव के पावन सानिध्य में विश्व प्रसिद्ध मां गंगा और यमुना के संगम तट पर अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 के उपलक्ष्य में जनपद में वृहद योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों ने संयुक्त रुप से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक  ने सर्वप्रथम संगम तट पर मां गंगा और यमुना जी की आरती करने के उपरान्त संगम तट से ’’कयाकी’’ प्लेयरों के मार्च पास्ट को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। एक लाइन से संगम से सरस्वती घाट की ओर जाने वाली कयाकी बोटों ने समा बांध दिया इसके साथ ही संगम पर जल के अन्दर पूर्णसाज सज्जा के साथ तिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजी नावों में जल पुलिस के योगाभ्यासी जवान संगम तट की शोभा में चार चांद लगा रहे थे।उप मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन के पश्चात मंच की ओर लौटने पर मंच के समीप ही बनाये गये योग दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव का विशाल सैण्ड आर्ट देखा और उसकी सराहना की।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये युवाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया प्रतिभाग करने के लिये दूर-दूर से आने वाले प्रतिभागी सुबह 4 बजे से ही संगम तट पर एकत्र होने लगे थे तथा 5.30 होते होते लगभग पूरा संगम क्षेत्र सफेद तथा विभिन्न रंगों के परिधानों वाले योगाभ्यासियों से भर गया। ज्वाला देवी इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें आई0टी0बी0पी एवं पी0ए0सी0 बैण्ड ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों एवं कोविड में अपने माता पिता खो चुके बच्चों को भी बुलाया गया था, जिनके लिये सम्बन्धित विभागों द्वारा पृथक से व्यवस्था की गई थी। योगाभ्यास स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों द्वारा मानव श्रृंखला के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का सिम्बल बनाया गया था। बड़े हनुमान जी मंदिर के पास किला रोड पर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के खिलाड़ी रोलर स्केट्स पर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। कार्यक्रम स्थल पर 10 से अधिक सेल्फी प्वाईंट थे, जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी थी। कार्यक्रम में स्काउट गाईड, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, सिविल डिफेंस एवं नेहरु युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही साथ मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मा0 न्यायमूर्तिगण, अधिवक्तागण ने सामूहिक योगाभ्यास किया तथा जिला न्यायालय, आफिसर्स हाॅस्टल, कंम्पनी बाग, सरस्वती घाट और जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत, टाउन एरिया, विकास खण्ड में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के लाखों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा भारी संख्या में लोगो ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
दूसरी तरफ  एस के सारस्वत समूह कमांडेंट सीआईएसएफ कालिंदीपुरम के नेतृत्व में  बल  सदस्यों को योगाभ्यास कराया गया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम 2022 के तहत मंगलवार को खुसरो पार्क में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के  समूह कमांडेंट  एस के सारस्वत द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पूर्वी क्षेत्र 2 मुख्यालय प्रयागराज एवं समूह मुख्यालय प्रयागराज के सभी सदस्यों को योगाभ्यास कराया गया जिसमें समूह कमांडेंट एस0के0 सारस्वत द्वारा बताया गया कि करे योग रहे निरोग जिसमे  सीआईएस एफ के सहायक कमांडेंट  सुरेंद्र कुमार,सहायक कमांडेंट मंगल सिंह  भंडारी निरीक्षक राजेश कुमार निरीक्षक राजेश रंजन, निरीक्षक रोशन लाल, आरक्षक हरिवंश  तिवारी एवं भारतीय योग संस्थान प्रयागराज के रवि कुमार सिंह एवं 62 अन्य बल सदस्यों के द्वारा योगाभ्यास किया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here