आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  सी.एच.सी. तथा ब्लॉक पर आयोजित होगें स्वास्थ्य मेले ।

0
75

 

     अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

स्वास्थ्य मेले के प्रभावी ढंग से आयोजन के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न। 
18 से 23 अप्रैल में लगेंगे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले।
हमीरपुर : शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  जनपद के सभी विकासखंडों / सीएचसी में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
       बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 18 से 23 अप्रैल तक चलने वाले स्वास्थ्य मेले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा भव्यता के साथ आयोजित कर जरूरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित किया जाए। इसमें अन्य संबंधित विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा सहयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में जमीनी स्तर तक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इसका आम जन को जानकारी हो सके तथा वे इसका लाभ ले सकें।  उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से संबंधित फोटोग्राफ ,वीडियो आदि के साथ अच्छे ढंग से अभिलेखीकरण किया जाए । उन्होंने कहा कि मेले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने तथा उनको एक्टिवेट करने का कार्य भी प्राथमिकता के साथ किए जाए ।इस मेले में शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाए।
   विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत कुरारा व राठ विकासखंड /सीएचसी में 18 अप्रैल को, सुमेरपुर में 19 अप्रैल ,मौदहा में 20 अप्रैल , मुस्करा में 21 अप्रैल , गोहांड में 22 अप्रैल  तथा सरीला विकासखंड में 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इन सभी स्थलों पर नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है । सभी स्थलों पर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा । इन मेलों में स्वास्थ्य गतिविधियों यथा परामर्श,जांच, दवा व इलाज, आयुष्मान कार्ड बनाने व एक्टिवेट करने के साथ-साथ  चिन्हित दिव्यांगों को ट्राई साइकिल  वितरित करने तथा संबंधित सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की कार्रवाई भी संपादित की जाएगी।  आईसीडीएस विभाग द्वारा पोषण अभियान, कुपोषण आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी, गोदभराई जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छता एवं पेयजल के बारे में प्रचार प्रसार, दिव्यांग व्यक्तियों की दिव्यांगता की  जांच एवं प्रमाण पत्र हेतु स्टाल लगाया जाएगा । संचारी रोगों एवं गैर संचारी रोग संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
        जिलाधिकारी ने कहा  कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृएवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण,मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिले। इसके अलावा ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा।
     ज्ञात हो कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं।
                 इस मौके पर जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ,सीएमओ डॉ एके रावत , सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल एवं सीएमएस जिला महिला अस्पताल फौजिया अंजुम के अलावा सभी एमओआईसी नमस्ते तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here