अवधानामा संवाददाता
राठ (हमीरपुर)- आज नवमी पर नगर में जगह-जगह देवी मां के भक्तों ने हवन पूजन कर माता की पूजन ब्रज अनुष्ठान का समापन किया। श्रद्धालुओं ने जवारों का जुलूस निकालकर जवारों का विसर्जन किया और पूरी नवरात्रि माता दुर्गा की भक्ति में लीन भक्तों ने माता को आज श्रद्धापूर्वक विदा किया।
आज नवरात्र के अंतिम दिन भक्तों ने माता का अंतिम हवन पूजन अनुष्ठान कर माता की श्रद्धापूर्वक विदाई की। नगर के सभी मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे और पूजन किया। कस्बे की प्रसिद्ध मरही माता, शीतला माता, श्यामला माता, मेढ़े की माता, काली माता, माहेश्वरी माता, बाघराजन माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा रही। जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन किया गया और श्रीरामायण का अखण्ड पाठ भी नगर में कई स्थानों पर किये गये। भक्तों ने अंतिम दिन माता के जवारों का भव्य जुलूस नगर में जगह-जगह निकाला गया और जवारों को विसर्जित किया। इस दौरान देवी भक्त अपने गाल पर माता की संगे छेद कर जुलूस में चल रहे थे वहीं कील युक्त खड़ाऊ पहनकर नृत्य कर रहे थे। पूरे नौ दिन तक दुर्गा माता की भक्ति में लीन रहे कस्बे के श्रद्धालुओं ने आज अंतिम दिन माता दुर्गा को नमन कर श्रद्धापूर्वक विदा किया।