राष्ट्रध्वज के अपमान पर प्रसपा ने दी तहरीर,भाजपा का राष्ट्र व तिरंगा प्रेम दिखावा- मिश्र,

0
98
राष्ट्रध्वज के अपमान पर प्रसपा ने दी तहरीर,
पीडीपी ही नहीं बीजेपी भी दोषी- दीपक,
भाजपा का राष्ट्र व तिरंगा प्रेम दिखावा- मिश्र,
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) की ओर से बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने हजरतगंज कोतवाली में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व तीन अन्य नेताओं के विरुद्ध राष्ट्रध्वज तिरंगा के अपमान का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । श्री मिश्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी तिरंगे के अपमान के लिए पीडीपी जितना ही दोषी है । बीजेपी व पीडीपी मिलकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण का कुत्सित खेल खेल रही हैं। केंद्र में भाजपा की प्रत्यक्ष और उपराज्यपाल के माध्यम से जम्मू- कश्मीर में परोक्ष सरकार है, फिर भी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नहीं हुई । सर्वविदित है कि मुफ़्ती भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना चुकी हैं । तिरंगे के अपमान पर कोई कार्यवाही न होना और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का  रहस्यमयी तरीके से चुप रहना  दोनों की आंतरिक मिली भगत को उजागर करता है ।
भाजपा के लिए तिरंगा व राष्ट्रवाद केवल चुनावी फलसफे हैं । श्री मिश्र ने महबूबा पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार विफल व लापरवाह है । चीन व पाकिस्तान से दो कार्यकालों में दो कदम जमीन भी वापस नहीं पाई । अकेले लद्दाख मोर्चे पर 38 हजार वर्ग किलोमीटर पर चीन कब्जा जमा चुका है । वहां तिरंगा फहराना चाहिए ।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडीपी के झंडे के समानांतर राष्ट्रध्वज फहरा कर तिरंगे का दोहरा अपमान किया है। राष्ट्रमन दोनों के कृत्यों से आहत है । दीपक के साथ प्रसपा पिछड़ा  वर्ग प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, व्यापार सभा अध्यक्ष राम बाबू रस्तोगी, बौद्धिक सभा प्रदेश महासचिव ब्रजेश मिश्र, प्रदेश सचिव जावेद अली, फारूख, अवनीश तिवारी, सुजीत यादव, हिमांशु मिश्र, सूरज, अजीत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे । उधर प्रसपा की जम्मू- कश्मीर के अध्यक्ष सरदार सुरेंदर सिंह ने भी कठुआ में महबूबा के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया है l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here