सिद्धौर बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को जगह जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। हनुमान मंदिरों में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को प्रचंड गर्मी भी बजरंगबली के भक्तों को नहीं डिगा सकी ।गर्मी के बावजूद भक्तों में क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में जाकर पवनसुत के दर्शन पूजन किए ।जरौली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रातः काल से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन को पहुंचने लगे थे ।यह क्रम दोपहर बाद तक जारी रहा। खुसेहटी और हकामी स्थित श्री बाला जी मंदिर में भी भक्तों ने पवनपुत्र के दर्शन किए। इस अवसर पर नई सड़क देवीगंज जरौली और पठकन पुरवा आदि जगहों पर स्टाल लगाकर राह आते जाते लोगों को पूड़ी सब्जी हलवा बूंदी और शरबत का वितरण किया गया।
दादूपुर में बबलू सिंह द्वारा आयोजित भंडारे में भाजपा नेता सुरेन्द्र मिश्र लकी सिंह और मोहित चौरसिया समेत कई लोग मौजूद रहे।असंद्रा बाजार में राजू यज्ञसेनी सतीश यज्ञसेनी शशांक चौरसिया हिमांशु चौरसिया और सतीश चौरसिया द्वारा स्टाल लगाकर हलवा का वितरण किया गया। वही ग्राम पंचायत शरीफाबाद में बीडीसी सत्यनाम विश्वकर्मा ने जेष्ठ माह के प्रथम मंगल के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का अयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा ने भक्तो में प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सीडीओ स्टेनो राजेश सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, रामकिशोर विश्वकर्मा, रामसेवक विश्वकर्मा शिवदयाल विश्वकर्मा शुभम् विश्वकर्मा बलराम विश्वकर्मा मोहम्मद जाकिर समेत सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।