स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर राहगीरों के लिए लगाया जल प्याऊ कैम्प 

0
61

On the death anniversary of Swami Vivekananda, water drinking camp was set up for the passers-by

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। मां शांति सेवा फाउंडेशन ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर नमन कर प्रचंड गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए फाउंडेशन कार्यालय पर अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी द्वारा  जल प्याऊ कैम्प लगाया गया। संस्था संरक्षक बसंत राम ने राहगीरों को बिस्किट और पानी वितरण कर कैंम्प का शुभारंभ किया। कुछ राहगीरों ने पानी पीकर कहा गर्मी में ऐसे कार्यक्रम सभी को करना चाहिए और शहर के चौराहों पर ऐसे कैंप लगाने चाहिए जिससे प्यासे व्यक्ति गर्मी में निशुल्क पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके और जनमानस भी इसका लाभ उठा सकें ।फाउंडेशन का ये सराहनीय कार्य है। संस्था संरक्षक बसंत राम  ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी राहगीरों के लिए निशुल्क जल प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया गया मानव और पशु पक्षियों के लिए जल ही जीवन है पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है हर व्यक्ति को पानी पिलाकर मानव धर्म निभाना चाहिए। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा पानी पिलाने से आत्म संतुष्टि होती है हर व्यक्ति को हर दिन एक नेक कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सुबोध श्रीवास्तव पत्रकार, डॉ विनय प्रकाश मौर्य, अमित चौहान, नैना, श्रीमती आरती देवी, प्रांजली चौधरी, सूरज चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here