शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर प्रभातफेरी निकालकर दी श्रद्धांजलि,किया रक्तदान

0
175

अवधनामा संवाददाता

 

सुल्तानपुर। देश की आजादी में अपने प्राण का न्योछावर करने वाले वीर सपूत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकालकर समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । बस स्टेशन स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक विचार गोष्ठी आयोजित हुई। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में संस्था के 19 पदाधिकारीयों द्वारा रक्तदान महादान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसके गोयल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आरके मिश्रा ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर आरपी सिंह सर्जन ने किया तथा रक्तदानियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले 19 पदाधिकारीयों में प्रमुख रूप से आलोक निषाद, शराफत खान, मयंक पांडे, पवन शर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह, आदर्श सिंह, हर्षित तिवारी, अदनान खान, शैलेश वर्मा, विनोद रावत, अरविंद यादव, मकसूद अंसारी, गिरीश तिवारी उर्फ बबलू ,आशीष मिश्रा, हंसराज यादव, अमित शर्मा, सौरभ सिंह, रवि कुमार, दानिश खान ने रक्तदान महादान कर देश की आजादी में अपने प्राण न्योछाव करने वाले वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव ने आजाद समाज सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की आजादी के महानायकों की जयंती व पुण्यतिथि पर संस्था द्वारा रचनात्मक कार्य कर लोगों में एक तरफ जहां राष्ट्र प्रेम की भावना जगाई जाती है वहीं दूसरी तरफ जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे मरीजो को रक्तदान महादान कर उनका जीवन बचाने का भरसक प्रयास किया जाता है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सभी रक्तदान करके मरीजों का जीवन बचाने में सहयोगी बन सकते है। रक्तदान से हमें किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश गौड, मोहम्मद अहमद, श्याम नारायण पांडे, अब्दुल मन्नान, सरदार जेपी सिंह, राजा अब्बास विनय कुमार, मसूद अहमद, अशोक तिवारी, अनिल सिंह एडवोकेट, रिशु सिंह, रोहित सिंह, योगेंद्र विक्रम सिंह, प्रवक्ता सर्वेश सिंह, राजेंद्र कुमार पटवा, रविंद्र तिवारी, रवींद्र बहादुर सिंह, वीरू सिंह, सरदार सतपाल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव मुन्ना मास्टर, संतोष गुप्ता, मोईद खान, घनश्याम जायसी, सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में भाग लिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here