Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhपिता व माता की पुण्यतिथि पर गरीब नन्हे-मुन्ने बच्चों में बांटे अंगवस्त्र...

पिता व माता की पुण्यतिथि पर गरीब नन्हे-मुन्ने बच्चों में बांटे अंगवस्त्र व टिफिन थरमस

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी राष्ट्रीय सचिव अखिल भारत वर्षीय ब्राम्हण सभा व सहसंयोजक स्वच्छता अभियान भाजपा आजमगढ़ के निजी आवास जाफरपुर पर उनके माता-पिता स्व.राधेश्याम दुबे स्व.
शैल कुमारी के सातवीं पुण्यतिथि विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत सर्वप्रथम दुबे द्वारा साधु संतों को अंगवस्त्रम प्रदान कर दान पुण्य किया गया और गरीब बेसहारा औरतों को वस्त्र व नन्हे-मुन्ने बच्चों में टिफिन थरमस टॉफी बिस्किट वस्त्र फल प्रसाद कैलेंडर का वितरण किया गया। इस मौके पर शाम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जनता जनार्दन ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बृजेश कुमार दुबे जाफर पुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे माता-पिता स्व.राधेश्याम दुबे स्व.शैल कुमारी के सातवीं पुण्यतिथि मना रहे हैं साधु संतों का भंडारा गरीब बेसहारा औरतों में दान पुण्य नन्हे-मुन्ने बच्चों को डॉक्टर समझकर उन्हें उपहार का वितरण शाम को भव्य भंडारा एक यज्ञ के रूप में हम अपने माता-पिता को याद करते हैं वही कहा कि शास्त्रों में लिखा है पुत होते कपूत माता ना होती कूमाता मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं वह हमेशा अपने माता-पिता को अपने दिल में रखता हूं मृत्यु के उपरांत भी उन्हें हमेशा याद करता रहता हूं
हर वह सुपुत्र जो सुपुत्र है एक रास्ता दिखा रहा हूं हर माता-पिता इस संसार में कोई बड़ी देवी है वह माता है और कोई बड़ा देवता है वह पिता है जीते जी अपने माता पिता की सेवा करके मृत्यु के उपरांत उनकी हर पुण्यतिथि पर उनको याद करके यथाशक्ति दान पुण्य करना चाहिए जिसे पुण्य आत्मा को शांति मिल सके अपना जीवन धन्य होता है इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे साधु संत उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular