अंकुश की शिकायत पर NTPC व NCL द्वारा लगाये आरओ बंद होने की जांच के लिए एनजीटी के अधिकारी पहुचे जांच को

0
128

On the complaint of Ankush, NGT officials reached to investigate the RO closure imposed by NTPC and NCL.

 

अवधनामा संवाददाता

 शक्तिनगर सोनभद्र (Shaktinagar Sonbhadra) । अनपरा एनएसयूसीआई पुर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव अंकुश दुबे द्वारा पत्र भेजकर शिकायत की गई थी की एनजीटी के आदेश पर क्षेत्र मे स्थापित 24 आरओ  बंद पडे मिले जिसकी जांच के लिए आज सोमवार को युपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उमेश कुमार गुप्ता पहुंचे जो ओवरसाइट कमेटी को रिपोर्ट सौपेंगे। अंकुश दुबे द्वारा पत्र भेजकर शिकायत की गई थी की एनजीटी की आदेश पर क्षेत्र मे लगे आरओ संयत्र लोगों को पानी मुहैया नहीं करा रहे व ज्यादातर बंद पडे है। आज उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आरओ संयत्रों की जांच के लिए पहुचे उमेश कुमार के साथ अंकुश दुबे के साथ दयासागर दुबे भी मौजूद रहे। उमेश कुमार के मुताबिक एनजीटी के आदेश पर स्थापित आर ओ संयत्रो के इस तरह काफी समय से बंद पडे रहना गंभीर समस्या है। बंद पडे आर ओ संयत्रो के बारे मे जानकारी व जिम्मेदार अधिकारीयो की रिपोर्ट ओवरसाइट कमेटी को सौपी जायेगी। जांच मे एनटीपीसी शक्तिनगर के दो आर ओ संयत्र वर्षों से परसवार राजा ग्राम पंचायत मे बंद पडे है। एनसीएल कृष्णशिला परियोजना के सात एनसीएल बीना के चार एनसीएल ककरी के सबसे ज्यादा ग्यारह आरओ संयत्र बंद पडे है जो ब़ंद है व इनसे पेयजल आपूर्ति बंद पाया गया है और आपूर्ति भी नहीं हो पाने की हालत मे है। इस दौरान एनटीपीसी शक्ति नगर से सुदीप मन्ना एनसीएल कृष्णशिला से ओमवीर एनसीएल बीना से विवेक कुमार एनसीएल ककरी से एपी मिश्रा व शिकायतकर्ता अंकुश दुबे व दयासागर दुबे मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here