अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर निकायों मुख्यालयों में सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं अन्य पारम्परिक कार्यक्रम पूर्व की भांति ही आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व पर प्रातः 6ः00 बजे से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा रामधुन राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा। क्रॉस कंट्री रेस भी आयोजित की जाएगी जो आहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर समाप्त होगी।
प्रातः 7ः00 बजे जनप्रतिनिधियों द्वारा महापुरूषों, कारगिल शहीदों की प्रतिमाओं एवं शहीद स्तम्भों पर माल्यार्पण किया जाएगा। सद्भावना यात्रा रामलीला मैदान से आरंभ होकर आईटीआई रोड पर संपन्न होगी।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न पार्क, प्रदर्शनी स्थल एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड और स्काउट के जवानों स्कूली छात्रों द्वारा नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज स्टेट बैंक चौराहा, समद रोड, सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, दोदपुर, थाना सिविल लाइन, लाल डिग्गी, डीएम आवास के सामने होते हुए वापस नौरंगी लाल इंटर कॉलेज पर मार्च पास्ट किया जाएगा।
सेवा भवन नगर निगम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। मदर टैरेसा चौरिटेबल ट्रस्ट में भोजन और मलिन बस्तियों की साफ सफाई का कार्य भी किया जाएगा।