20 अक्टूबर को 24 ग्राम पचायतों में जल दीपावली कें तहत हर घर जलेगे दिये

0
44

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 100 प्रतिशत एफएचटीसी ग्राम पंचायतो मे हर घर जल दीपावली 20 अक्टूबर को शायं पांच से सात बजे के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम मे जनपद में 20 अक्टूबर 2022 को कार्यरत आईएसए व डीपीएमयू की सहायता से पंचायतो मंे हर घर जल दीपावली कार्यक्रम कराया जाएगा।
रेखा केशरी कोआर्डिनेटर आईएसए व आईईसी जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई आजमगढ़ ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर को महक सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 24 ग्राम पचायतों मे, निर्धन कल्याण समिति द्वारा दो ग्राम पंचायतों मे एवं आईएसए ग्रामीण विकास परिषद गोरखपुर द्वारा तीन ग्राम पंचायतों मे जल जीवन मिशन (हर घर जल दिवाली) दिवाली कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। रेखा केशरी कोआर्डिनेटर आईएसए व आईईसी जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई आजमगढ ने बताया कि यह कार्यक्रम हर घर जल घोषित ग्राम पंचायतों (जिन ग्राम पंचायतों में टोटी (टैप) के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित हो चुकी है) में किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन, पंचायत सचिवालय, ओवर हेड टैंक के परिसर में व ग्राम पंचायत के समस्त घरों के बाहर व छत पर किया जाना है। ष्हर घर जल दीपावली कार्यक्रम ग्राम पंचायत के समस्त घर पंचायत भवन, पंचायत सचिवालय और ओवर हेड टैंक के परिसर में 11 दिये जलाकर किया जाना है। ष्हर घर जल दीपावली उत्सव को मनाते हुये प्रतीकात्मक रूप में टोटी लगे हुये घड़े को सजाकर जिले के अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान को दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त अपनी रचनात्मकता के अनुसार अन्य गतिविधियां भी की जा सकती हैं।
उक्त कार्यक्रम में सम्बन्धित अधिकारियों जैसे अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई व अन्य की उपस्थिति अनिवार्य है। जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई, आईएसए अपने स्तर से मीडिया कवरेज (प्रिंट/इलेक्ट्रानिक) की भागीदारी सुनिश्चित करें। अच्छी व गुणवत्तापरक फोटो हेतु फोटो ग्राफर का सहयोग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम रिपोर्टिंग के सम्बन्ध में कार्यक्रम की पांच उच्च गुणवत्ता की फोटो व छोटा वीडियो (30 से 50 सेकेण्ड) एस0डब्ल्यू0एस0एम0 के पोर्टल (ररउ.नचवतह) अपलोड किया जाना है। कार्यक्रम की फोटो अपने नोडल अधिकारियों को वाट्स ऐप पर भी भेजना होगा। कार्यक्रम के उपरान्त कितनी ग्राम पंचायतों में जल दीपावली का आयोजन किया गया है, उसकी संख्या व कितने व्यक्ति विशेष कार्यक्रम में शामिल हुये हैं, इसका विवरण भी भेजा जाना है।
कार्यक्रम प्रोत्साहन के सम्बन्ध में जनपदों में सर्वश्रेष्ठ ष्हर घर जल दीपावली के आयोजन को सम्पन्न कराने पर प्रोत्साहन हेतु विभिन्न श्रेणियों में डीपीएमयू व पीएमसी, आईएसए को पुरस्कृत किया जायेगा।
जिसकी श्रेणियों मे मण्डल में सबसे अच्छा कार्यक्रम कराने वाला जनपद, मण्डल में सबसे अच्छा कार्यक्रम कराने वाले जनपद में कार्यरत जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई, मण्डल में सबसे अच्छा कार्यक्रम कराने वाले जनपद में कार्यरत आईएसए होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here