19 अक्तूबर को नगर निगम में ‘तोड़ से जोड़’ प्रतियोगिता

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पुराने टायर्स, टूटी कॉक्ररी, पुराने ड्रम, लोहे के टुकड़े, पाइप, टूटी चूड़ियां व अन्य अनुपयोगी घरेलू वस्तुओं को जोड़-तोड़ कर या पेंट कर साज-सज्जा के लिए आकर्षक और उपयोगी वस्तु बनाने (क्रिएटिव मॉडल) के हुनर को लोेगों विशेष कर युवा वर्ग में विकसित करने के लिए नगर निगम तोड़ से जोड़’ प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। गार्बेज फ्री सिटी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित यह प्रतियोगिता 19 अक्तूबर को नगर निगम परिसर में होगी।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कबाड़ समझ कर फेंक देने वाली पुरानी व घरेलू अनुपयोगी वस्तुओं टूटी क्रॉकरी, लोहे के टुकड़े, सड़क किनारे पडे़ पुराने टायर, ड्रम आदि को तोड़-जोड़कर तथा पेंट कर उपयोगी और आकर्षक आकार दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ‘तोड़ से जोड़’ प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा वर्ग में इस हुनर को विकसित करना तथा कलात्मक दृष्टि वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उनमें यह जागरूकता लाना कि कोई भी वस्तु जिसे बेकार समझ कर फेंक दिया जाता है, वह भी उपयोगी एवं सुंदरता से पूर्ण हो सकती है, तथा हर वस्तु को रिसॉर्स समझते हुए उसे संजोकर रखने से ही कोई घर या शहर पूर्णतः स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकार की गार्बेज फ्री सिटी और स्वच्छ भारत मिशन अभियान के प्रति भी लोगों को जागरुक करना है। प्रतियोगिता 19 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक नगर निगम परिसर में तीन श्रेणियों शिक्षक श्रेणी, विद्यार्थी श्रेणी व व्यवसायिक पेंटर श्रेणी में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताआ में क्रिएट किए गए मॉडल को नगर निगम के चौराहों और उद्यानों में सजाया जायेगा। प्रतियोगिता की प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी टीमों को ड्रम, पुराने टायर व पंेट नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा अन्य मॉडल से सम्बंधित सामग्री प्रतिभागी टीमों को अपने घर से स्वयं लानी होगी। प्रतिभाग करने वाली टीमे 18 अक्तूबर दोपहर दो बजे तक मोबाइल नंबर 8476003003 पर या सहारनपुर नगर निगम के फेस बुक और ट्विटर पेज पर जाकर नगर निगम द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्टेªशन करा सकते है

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here