अवधनामा संवाददाता
मौत के कारण का पता लगाने के लिए बच्चे की मां ने दी थी तहरीर
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली वार्ड नं. 6 सिरसिया का मामला
मथौली बाजार, कुशीनगर। जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां की गुहार पर पुलिस ने डेढ़ साल के मासूम की लाश कब्र से निकाली। मौत के कारण का पता लगाने के लिए मासूम की मां ने उच्चाधिकारियों को तहरीर देकर गुहार लगाई थी जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली वार्ड नंबर छ: सिरसिया में बीते तीन अप्रैल को सास, ननद व बहु में विवाद हुआ था, जो सुलह भी हो गया था। ग्रामीणों के अनुसार उक्त परिवार में एक डेढ़ साल का बच्चा करीब दो महीने से बीमार चल रहा था जिसे परिजन इलाज हेतु अस्पताल ले गए थे जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजन घर लाकर शव दफना दिया था। लेकिन बच्चे की मां पुष्पा पत्नी देवचंद्र ने थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सास, ससुर व ननद पर बच्चे को पटककर मारने का आरोप लगाते हुए मौत के कारण पता लगाने के लिए गुहार लगाई थी, साथ ही अपने डेढ़ साल के बेटे लक्ष्य प्रजापति को छुपा देने का भी आरोप लगाई है। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को भी पत्र देकर अपने बच्चे की मौत के कारण पता लगाने के लिए मांग किया था। जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलदार कप्तानगंज दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार, मथौली चौकी इंचार्ज अजित विक्रम राय तथा पीड़ित पुष्पा व उसके मायके वालो की मौजूदगी में शुक्रवार को मय फोर्स के साथ पहुंचकर सिरसिया मवन नाले के पास से कब्र में दफनाए गए बालक का शव नौ दिन बाद निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सास व बहु में विवाद हुआ था जिसमें बहु ने सास व घर के अन्य परिजनों पर बच्चे को पटककर मारने का आरोप लगाते हुए मौत के कारण का पता लगाने के लिए तहरीर दी थी। जिसपर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने पर शुक्रवार को शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।