Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeसोमवार को होगा अली ब्वॉयज़ कमेटी की जानिब से यौमे सकीना का...

सोमवार को होगा अली ब्वॉयज़ कमेटी की जानिब से यौमे सकीना का आयोजन

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। हर साल की तरह इस साल 16 सफर 11 अगस्त शाम 8:00 हुसैनी चौक हल्लौर में अली ब्वायज कमेटी के तत्वावधान में यौमे सकीना का आयोजन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुकामी शायर अपने अपने कलाम पेश करेंगे। इसके बाद शाहिद आलम व हमनवां मर्सियख्वानी के फ़रायज़ को अंजाम देगे।

मजलिस को ज़ाकिरे अहलेबैत जमाल हैदर करबलाई खिताब करेगे। बाद मजलिस जनाबे सकीना का ताबूत बरामद होगा। यौमे सकीना में मुकामी अंजुमन गुलदस्ता मातम व अंजुमन फरोग मातम नौहा मातम करेगी।

यह जानकारी यौमे सकीना आयोजक व अली ब्वायज कमेटी के अध्यक्ष इंतेज़ार हुसैन शबाब ने देते हुए तमाम अहलेवत के लोगो से समय से पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular