बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस में पिछले किसान दिवस में किसानों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन का असर साफ दिखा। किसान दिवस में सभी अधिकारी उपस्थित रहे। डी एम संजय चौहान ने स्वयं किसानों की समस्यायों को गंभीरता से सुना और समुचित निस्तारण के निर्देश दिए।
किसान दिवस में किसान नेता राकेश कुमार मिश्र,कमला त्रिपाठी,रणांजय सिंह, त्रिवेणी प्रसाद,हरीश सिंह चुन्नू आदि ने किसानों की समस्यायों का उल्लेख किया।
कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज लाल सिंह ने किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने और उन्नति शील खेती के बारे में जानकारी दी। रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मृदा की उर्वरा शक्ति को हो रही क्षति के प्रति सावधान किया और किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया।
किसान दिवस में किसानों द्वारा अघोषित बिजली कटौती व बिना रीडिंग के मनमानी तरीके से बिल भेजने, माइनरों की सफाई, सहभागिता योजना के अंतर्गत भुगतान, स्वास्थ्य विभाग में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती तथा नीलगाय और निराश्रित गोवंशों से संबंधित समस्याएं उठाई जिनके निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
किसान दिवस में कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती करने तथा फसल को कीट, पतंगों व चूहों से बचाने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसान दिवस में जनपद के प्रगतिशील किसानों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए तथा बताया कि कैसे उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर खेती की और अच्छा मुनाफा कमाया। किसान दिवस में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की किसानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को दिया जाए।
उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों में कई सारी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ आप लोग लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई आदि मौजूद रहे।