टांडा (अंबेडकरनगर),अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद टांडा एवं पतंजलि योग समिति टांडा के संयुक्त तत्वावधान में त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टांडा में 21 जून को शनिवार सुबह एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।यह योग शिविर सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित किया गया है।
इसकी जानकारी नगर पालिका परिषद टांडा की प्रभारी अधिशासी अधिकारी/SDM रेनू ने दी।योग शिविर का संचालन कर रहे योग शिक्षक सुरेश बाज़ार ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सभी योग प्रेमी अपने साथ एक चादर अवश्य लेकर आएं, जिससे आसन करने में सुविधा हो सके।इस अवसर पर नगर के सैकड़ों योग साधकों के शामिल होने की अपील की गयी है। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।





