बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार सुबह से ही कार्यकर्ताओं, बीजेपी नेताओं व उनके परिचितों का बधाई देने का ताता लग गया। हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर, कोठी, उस्मानपुर, अज्जौवा, नईसड़क, कादीपुर, जलालपुर, मौलाबाद, खरसातिया, चौबीसी, पोखरा, भिलवल, बिबियापुरघाट, सेमरी, असौरी, कुम्हारावां, बहुता आदि स्थान से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, स्मृतिचिन्ह, शाल, गमछा आदि भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। साथी ही केक काटकर तालिया के गड़गड़ाहट से उनके आवास गूंजायमान रहा। इस कार्यक्रम के तदोपरांत क्षेत्र से आए फरियादियों की फरियाद सुनी। उनके निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी चर्चा की। शिकायतों में प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मन निधि, राशन कार्ड व दिव्यांग पेंशन आदि से संबंधित विकास से शिकायत रही। इस मौके पर अजमल सिद्दीकी, मोहम्मद इसरार, शेर बहादुर, कौशलेंद्र सिंह, कोठी मंडल अध्यक्ष रामतीरथ वर्मा, मुकेश तिवारी, पंकज दीक्षित, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, प्रवेश, धीरेंद्र सिंह पटेल, कुम्हरावां प्रधान प्रतिनिधि कमल सिंह पटेल आदि दोपहर करीब तीन तक भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
पूर्व मंत्री गोप ने मेधावी छात्र रामकेवल को सम्मानित किया
बाराबंकी। मेहनत और लगन से हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है बस अपने सपनों पर भरोसा होना चाहिए कठिनाइयों को चुनौती मानकर रामकेवल ने जो मुकाम हासिल किया है उससे वह गांव और विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बन गया है। उक्त बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधानसभा दरियाबाद के ग्राम निजामपुर मजरे अहमदपुर का आजादी के बाद गांव से पहली बार हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव और जनपद का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र राम केवल पुत्र जगदीश प्रसाद का आज सिविल लाइन आवास पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो की उपस्थिति में छात्र राम केवल एवं छात्र के माता-पिता का माला अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान करते हुए छात्र राम केवल को साइकिल भेंट कर छात्र का उत्सवर्धन करते हुए छात्र रामकेवल की आगे की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी द्वारा कराए जाने का वचन देते हुए छात्र एवं उसके माता-पिता को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ती, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, आदिल काजमी, सहित तमाम प्रधान बीडीसी एवं गणमान्य लोगों ने छात्र रामकेवल को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
महिलाओं से अश्लील इशारा करने वाले शोहदे को पुलिस ने भेजा जेल
जैदपुर बाराबंकी। रास्ते से निकल रही महिलाओं से अश्लील इशारा करने वाले एक यूवक को मुखबिर की सूचना पर जैदपुर पुलिस गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है। ज्ञात हो कि कस्बा इंचार्ज विनय कुमार सिपाही पंकज राठौड़ के साथ गश्त कर रहे तभी एक मुखबिर की सूचना पर झलरवा मार्ग पर समुदायिक शौचालय के निकट तारिख पुत्र ईशा मोहल्ला वसी नगर को गिरफ्तार किया गया जोकि शौचालय आने जाने वाली महिलाओं व लड़की से अश्लील इशारे करता था। कस्बा इंचार्ज विनय कुमार ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।