महत्वपूर्ण अम्बेडकरनगर माँ की ममता और वृक्ष की छाया दोनों जीवनदायिनी – डॉ अश्वनी कुमार वृक्षारोपण का एक छोटा कदम है, लेकिन इसके परिणाम दूरगामी और सकारात्मक होंगे उक्त बातें डॉ सुशील कुमार ने अपने सम्बोधन मे कहा। इसी क्रम मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर तिलेसरा देवी महाविद्यालय मे पेड़ लगाओ अभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की शुरुआत, की गयी माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय परिसर में हुआ वृक्षारोपण किया गया।
पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय, भसडा टांडा, अंबेडकर नगर में की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार यादव और कार्यक्रम के मुख्य नियंता श्री सुशील कुमार मौर्य द्वारा पौधरोपण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “माँ की ममता और वृक्ष की छाया दोनों जीवनदायिनी हैं।
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रयास है, बल्कि मातृत्व को नमन करने का एक भावनात्मक प्रयास भी है।” डॉ. अश्वनी कुमार यादव ने कहा, “आज जब पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय संकटों से जूझ रहा है, ऐसे समय में इस तरह के जागरूकता अभियानों की अत्यंत आवश्यकता है। वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाता है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है।”
मुख्य नियंता श्री सुशील कुमार मौर्य ने कहा, “इस पहल के माध्यम से हम हर छात्र और नागरिक से अपील करते हैं कि वे भी अपनी माँ के नाम एक वृक्ष अवश्य लगाएं। यह एक छोटा कदम है, लेकिन इसके परिणाम दूरगामी और सकारात्मक होंगे।”कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाएगा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाएगा। डॉ अश्वनी कुमार यादव बीएड विभाग , डॉ सुशील कुमार मौर्य मुख्य नियंता, शिव प्रकाश जी, सूरज कुमार, रूपा देवी, ज्ञानमती, शिवपूजन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे l