ईद उल अजहा पर खुले की बजाए निर्धारित स्थान पर करें कुर्बानी: मौ.याकूब

0
140

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आल इन्डिया दीनी मदारिस बोर्ड के चेयरमैन मौलाना मौ.याकूब बुलन्दशहरी ने ईद उल अजहा पर्व को सादगी और आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्व को लेकर किसी प्रकार का दिखावा न करें, ताकि किसी को तकलीफ न पहुंचे और हिन्दू समाज के लोगांे की भावना का सम्मान करते हुए अपने पशुआंे की कुर्बानी अपने निर्धारित स्थान पर ही करें।
बोर्ड चेयरमैन मौलाना याकूब बुलन्दशहरी आज यहां हबीबगढ स्थित मदरसा जामियातुत तय्यिबात में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्हो ने कहा कि मुसलमान ईद उल अजहा का त्यौहार सादगी के साथ मनायें और कुर्बानी सिर्फ अल्लाह की रजा के लिए करें, उसमें किसी किस्म का कोई दिखावा न करें और अपनी तरफ से किसी को तकलीफ न पहुँचाएं और कुर्बानी का बचा हुआ सामान रास्तों पर न डालें और न ही किसी ऐसे स्थान पर डालें, जिससे किसी को तकलीफ हो। उन्होंने कहा कि अपने मौहल्लों और गलियों में साफ-सफाई का खास ख्याल रखे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी मौहल्ले में हिन्दू-मुस्लिम साथ रहते हों और कुर्बानी करने से हिन्दू भाईयों तकलीफ पहुंचती है और हिन्दु भाई वहाँ कुर्बानी करने को मना करते हैं, तो ऐसी जगह पर कुर्बानी हरगिज न करें, क्यूँ कि मज़हब-ए-इस्लाम किसी को तकलीफ पहुंचाने की इजाज़त नहीं देता। मौलाना बुलन्दशहरी ने कहा कि कुर्बानी अपने घरों या कारखानों के अंदर ही करें। रास्तों या सडकों पर कुर्बानी कतई न करें। उन्होंने कुर्बानी का गोस्त और अन्य सामान ढक कर ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि कुर्बानी का गोस्त गरीब लोगों और अपने रिश्तेदारों में तक्सीम करें। उन्होंने कुर्बानी इखलास के साथ और अल्लाह की रजा के लिए करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कारी अब्दुस्सुबहान, मौलाना सऊदुज्जफर, कारी शाहजहाँ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here