Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya6 दिसंबर को हिंदू महासभा ने दी बलिदानी कार सेवकों को श्रद्धांजलि

6 दिसंबर को हिंदू महासभा ने दी बलिदानी कार सेवकों को श्रद्धांजलि

अवधनामा संवाददाता

असामाजिक तत्वों द्वारा वासुदेव गुप्ता का घर तोड़े जाने, परिजनों पर जानलेवा हमला किए जाने पर कुपित हुई हिंदू महासभा
काशी विश्वनाथ कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए लिया गया संकल्प

अयोध्या। 6 दिसंबर शौर्य दिवस के अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में सरयू तट पर वीर बलिदानी कारसेवकों को हाथ में जल लेकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई ,इस अवसर पर काशी विश्वनाथ तथा कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने का संकल्प भी लिया गया हिंदू महासभा के प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अयोध्या की साधना अब पूर्ण हुई ,अब काशी और मथुरा की बारी है श्री पांडेय ने वीर बलिदानी कारसेवकों के परिवारों की बदहाल आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग की है कि कारसेवकों के परिवारों को न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत की जाए, इन पीड़ित परिवारों में जो सक्षम हो उन्हें सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाए, श्री पांडेय ने आगे कहा कि कुछ और सामाजिक तत्वों द्वारा बलिदानी कार्य सेवक वासुदेव गुप्ता का घर गिरा दिए जाने एवं उनके परिजनों पर जानलेवा हमले किए जाने की घटना बेहद दुखदाई है प्रशासन द्वारा भी इस विषय पर मौन साथ लिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी अगर नहीं होती है और उनके मकान को पुनः नहीं बनवाया जाता है तो हिंदू महासभा इस विषय पर उग्र आंदोलन करेगी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण होने में संतों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, महंत नारायण दास जी महाराज ने कहा कि संतो के संघर्ष के कारण आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है संतों की एकजुटता शीघ्र ही काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि को विधर्मियो से मुक्त करवाएगी सरयू तट पर श्रद्धांजलि के हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय, के द्वारा वीर बलिदानी कारसेवकों वासुदेव गुप्ता रमेश पांडेय तथा राजेंद्र धरिकार के आवास पर पहुंचकर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर बलिदानी कारसेवकों के परिवार की बदहाल स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मांग की गई कि वे शीघ्र अति शीघ्र इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लें उनके द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को पत्र भेजकर मांग की है इस अवसर पर महंत नारायण दास जी महाराज, रवीश कुमार द्विवेदी ओम प्रकाश मिश्रा, कैतई पंडा, राजेश माली, उत्कर्ष पांडेय, सीमा गुप्ता ,संदीप गुप्ता शिवानी, रुचि, लकी, आलोक,मुस्कान, अंशु सोनी, देवी रविंद्र धरकार,प्रमुख, रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular