हज से वापस आने पर मौलाना कमालुद्दीन साहब का जनपद इटावा के लोगों ने किया शानदार इस्तकबाल

0
181

 

अवधनामा संवाददाता (वहाज अली निहाल)

जनपदों से आये मस्जिदों के पेश इमाम साहिबान,उलमाए इकराम,फुरकान अहमद,बबलू मियाँ,रौनक इटावी आदि लोगों ने गुल पोशी कर किया इस्तक़बाल
इटावा। प्रत्येक मुस्लिम के लिये इस्लाम में पाँच बुनियादी बाते बताई गई है तथा उन का पालन करने के लिए आदेश भी दिये गए है,उन पाँच आदेशों में हज भी शामिल है,अपनी हैसियत के अनुसार अपनी ज़िन्दगी में एक बार हज करने के लिए जाना चाहिए।दुनिया से हर साल अन-गिनत लोग हज पर जाते है और ख़ुदा की बारगाह में रो-रो कर अपने गुनाहों की तौबा करते है।हज से जब हाजी वापस आते है मानो कि उनका अभी जन्म हुआ हो अथवा उसके सारे गुनाह धुल जाते है।हर मुस्लिम की इच्छा होती है कि वह एक बार हज करने ज़रूर जाये लेकिन यह तौफ़ीक़ ख़ुदा सब को नहीं देता वह जिसे चाहता है वही हज पर जाता है।
इस बार भी जनपद से काफी लोग हज पर गये और वापस भी लौट रहे है।कस्बा जसवंतनगर व जनपद के सभी चाहने वालों ने हज कर वापस आने पर हज़रत हाजी मौलाना कमालुद्दीन अशरफी साहब पेश इमाम ईदगाह का कस्बा जसवंतनगर के बी एस जी मैरिज होम फक्करपुरा में जनपद के हज़ारों चाहने वालों ने हज़रत का फूलमालाओं,मुँह मीठा कर और शॉल ओढ़ाकर शानदार इस्तक़बाल(स्वागत)किया।इस अवसर पर लंगर व तवार्रुख भी वितरित किया गया,जिसमें निज़ाक़त चिश्ती,नसीम सिद्दीकी,फईम कादरी,रॉयल किंग ग्रुप,वारसी फाउंडेशन,असद कुरैशी,इरफान कुरैशी आदि लोगों ने व्यवस्था को देखा और जनपदों से आये मेहमानों का इस्तक़बाल किया।
इस मौके पर मौलाना कमालुद्दीन साहब को जनपदो से आये पेश इमाम साहिबान, उलमाए इकराम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष फुरकान अहमद,बबलू मियाँ मैनपुरी,इंतखाब आलम अशरफी रौनक इटावी,मौलाना ज़ाहिद रज़ा,मौलाना वाजिद अशरफी,हाफिज़ मुहम्मद अहमद,कारी शाहवाज,हाफिज़ कैफ,वाई०के०शफी,वहाज अली निहाल,इमरान खां,मु०आमिर,मु०इदरीस,मुइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी,नूरेन मंसूरी के अलावा नगर में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित,कामिल कुरैशी,राजीव यादव आदि लोगों ने गुल पोशी की गले मिलकर मुबारकबाद दी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here