क़स्बाइचौली के सभी प्रधान प्रत्यशियों पर भारी पड़ रहे ओम प्रकाश विश्वकर्मा

0
185

Om Prakash Vishwakarma is outnumbered by all the major counterparts in Kasbaichouli

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर बाराबंकी। (Tikaitnagar Barabanki.) जनपद में चुनावी सरगर्मियां आखिरी पड़ाव पर पहुचीं मतदान होंगे 26 अप्रैल को तैयारियां शुरू। वर्तमान समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्ता पर काबिज होने के लिए प्रत्याशियों द्वारा बड़े बड़े दावेकर दम खम लगाए जा रहे हैं वहीं ग्राम का प्रतिनिधि बनने के लिये इस बार योग्य युवा भी दावा ठोककर साथ ही विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरे है ग्राम के प्रत्याशी ग्राम के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये आंकड़े आजमा रहे है साथ ही चुनावी विषयो पर चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा मतदातओं को रिझाने में कयास लगाए बैठे है ,मॉडल स्कूल,आर सी सी सड़के,इंटरलॉकिंग,खड़ंजे,पक्की नालियों सहित अनेक विकास के मुद्दे के साथ प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनावी वादे में शामिलकर वोट माँगी जा रही हैं
 वही बहुचर्चित दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्रामपंचायत कस्बाइचौली के युवा प्रधान पद प्रत्याशी ओम प्रकाश विश्वकर्मा का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद जनता का पूरा मान सम्मान रखेंगे साथ ही गाँव मे सी0सी0 रोड, इंटरलॉकिंग,नाली,खड़ंज्जा,स्कूलों पर विशेष रूप से ध्यान देंगे और इसके साथ राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ को बिना भेदभाव के ग़रीबो,पात्रों को दिया जाएगा और गाँव मे विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा और जगह जगह फ़ैली गंदगी को साफ़ कराने का कार्य सर्वप्रथम किया जाएगा
जिससे संक्रमण कम होगा और लोग कम बीमार होंगे
 वहीं उसी ग्रामपंचायत कस्बा इचौली के प्रत्याशी प्रवेश मौर्य का कहना है गॉव के आखिरी ब्यक्ति तक उन हर योजनाओ को पहुँचाया जाएगा जो केंद्र अथवा राज्य सरकार के द्वारा प्रदान कराई जाती हैं
 साथ ही ग्रामीणों का कहना है इस बार का मतदान बहुत ही सोच समझ कर उस प्रत्याशी को किया जाएगा जो पूरे ग्राम को विकास की और अग्रसर करेगा, जो युवा और संघर्षशील,योग्य हो वही मोहल्ला सेलारा निवासी कमल सिंह ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर वोट किया जायेगा।  वही सचिन सिंह ने बताया कि पूरे गाँव मे विकास के साथ सी0 सी0 रोड व पक्की नालियों प्राथमिकता दी जाए  और इस बार वोट विकास के मुद्दे को लेकर किया जायेगा। साथ ही युवा वोटर दीपक मिश्रा ने बताया कि ग्रामपंचायत में शुद्ध पेयजल के लिये उचित व्यवस्था साथ ही नालियों के निमार्ण के साथ साथ शिक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देगा उसी प्रत्याशी को वोट करने जाऊंगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here