विजेताओं को ट्रैक सूट प्रदान किए गए
शाहजहांपुर। जिला खेल कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका हॉकी व एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को ट्रैक सूट प्रदान कर पुरस्कृत किया।
शुभारंभ खेल अधिकारी एसपी वमनिया ने परिचय प्राप्त कर किया। समापन में मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक संघ शाहजहांपुर के सचिव नरेंद्र कुमार त्यागी ने विजेता/उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर त्यागी ने कहा कि जिला ओलंपिक संघ इस बात की मुक्त कंठ से प्रशंसा करता है कि जिला खेल अधिकारी के प्रयासों से स्टेडियम में बच्चे निखर रहे हैं। कोच अपने बच्चों के लिए मेहनत कर रहे हैं। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अथक प्रयासों से शाहजहांपुर स्टेडियम में नेशनल/इंटरनेशनल स्तर की सुविधा मिलने जा रही है। बच्चों को अपनी मेहनत लगन से आगे बढ़ना है। जिला ओलंपिक संघ खिलाड़ियों की हर स्तर से मदद करेगा।
निर्णायक मंडल में सचिन प्रेमी, अनूप मिश्रा, सौरभ कुमार, सुनील कुमार, सुशील भारती, सुरजीत, कुलदीप, शानू, साजन राज ने सहयोग प्रदान किया। मुख्य रूप से हॉकी प्रशिक्षक मुजाहिद, खेलो इंडिया प्रशिक्षक शकील, फुटबॉल प्रशिक्षक पंकज, तीरंदाजी कोच अनिल मौर्य जिला वेटलिफ्टिंग संघ सचिव अजय पाल वर्मा एथलीट संघ संयुक्त सचिव बृजेश कुमार उपस्थित रहे।
Also read