रेल इंजन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत

0
65

अवधनामा संवाददाता

 

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के भागलपुर उर्फ धनकपुर गांव के पास नई रेलवे लाइन ट्रैक पर बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 3.30 बजे रेलवे लाइन का ट्रायल हो रहा था कि अचानक इंजन की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच गयी। मृतका की शिनाख्त की प्रयास में जुट गई, लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया। सठियांव से आजमगढ़ दोहरीकरण के तहत नई रेलवे लाइन का निर्माण कराया गया। बृहस्पतिवार को इसका ट्रायल किया जा रहा था कि ट्रायल करते समय इंजन की चपेट में एक महिला आ गई। जिससे वह घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर आसपास के गांवों के लोग जुट गए। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। देखने से उसकी उम्र लगभग 75 वर्ष लग रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंची और शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here