तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को कुचला ,हुई दर्दनाक मौत

0
18
थाना क्षेत्र के लोदीपुर-निवादा में सोमवार दोपहर लगभग सवा दो बजे हुई सड़क दुर्घटना में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई।
दोपहर लगभग सवा दो बजे लोदीपुर निवासी घपलू वर्मा (80)पुत्र स्व0 बनवारीलाल अपनी साइकिल ठीक कराने निवादा बसस्टैंड जा रहा था।उसी दौरान हमीरपुर-राठ रोड़ एसएच 42 पर हमीरपुर की ओर से आ रही हुंडई कार ने पीछे से टक्कर मारते हुए उसे कुचल दिया जिसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत ही गई।हालाँकि गांव का अमरचंद उसे एम्बुलेंस से लेकर छानी अस्पताल पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।सूचना मिलने और परिजन और पुलिस भी पहुंचे।मृतक के सबसे छोटे पुत्र जयकरन ने बताया कि कार ने उसके पिता को पीछे से टक्कर मारी थी।बताया वे तीन भाई और तीन बहनें हैं ,तीनों बहनों और एक भाई की शादी हो चुकी है ,पिता मजदूरी करता था जिसके नाम मात्र तीन बीघे कृषि भूमि है।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,दुर्घटना करने वाली कार को थाना परिसर में खड़ा करा लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here