Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeध्वस्त होगा पुराना बीएसए कार्यालय, बनेगा मार्केटिंग कांप्लेक्स

ध्वस्त होगा पुराना बीएसए कार्यालय, बनेगा मार्केटिंग कांप्लेक्स

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। शहर के लालडिग्गी के पास स्थित पुराने बीएसए ऑफिस भवन परिसर का वजूद जल्दी खत्म हो जाएगा। अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने बताया कि जिला पंचायत पुराने कार्यालय को ध्वस्त कर परिसर में एक नया बहुउद्देशीय मार्केटिंग कांप्लेक्स का निर्माण कराएगी। नए प्रोजेक्ट को अमल में लाने के लिए जिला पंचायत ने भूमि की नापजोख भी शुरू कर दी है। इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए जिला पंचायत ने अपने अधीन आने वाले पुराने बीएसए व डीआईओएस कार्यालय परिसर को खाली करवा लिया है। दोनों भवन ध्वस्त कराने के लिए लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन भी करवाया जा चुका है। लोनिवि ने इसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये आंकी है। अब यह भवन नीलाम कर ध्वस्त कराया जाएगा। इसके बाद जमीन की उपलब्धता के अनुसार मानचित्र बनाकर तीन मार्केटिंग कांप्लेक्स बनाने की योजना है। तैयार कार्ययोजना के तहत इसमें भूतल में पार्किंग स्थल बनाया जायेगा और ऊपर के दो तल पर दुकानें होंगी। मार्केट कांप्लेक्स में नई दुकानें खुलने से कारोबार में वृद्धि के साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। दूसरी तरफ इससे जिला पंचायत की भी आय में बढ़ोतरी होगी। प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि कांप्लेक्स का निर्माण कराने के पहले मानचित्र के हिसाब से दुकानों को नीलाम करवाया जाएगा। इसके बाद कांप्लेक्स का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular