ओला इलेक्ट्रिक ने हार्वेस्ट फेस्टिवल में 15,000 रुपये तक के ऑफर पेश किए

0
150

एस1 एक्स+ पर 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट जारी रहेगा

बेंगलुरु: आज ओला इलेक्ट्रिक ने देश में हार्वेस्ट फ़ेस्टिवल के अंतर्गत 15,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफ़रों की घोषणा की। 15 जनवरी तक लागू इन ऑफ़रों के अंतर्गत एस1 प्रो और एस1 एयर ख़रीदने पर ग्राहकों को 6,999 रुपये तक की मुफ्त एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी; 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा, S1 X+ फ्लैट 20,000 रुपये की छूट के साथ 89,999 रुपये में मिलता रहेगा।
साथ ही ग्राहकों की चुनिंदा क्रेडिट कार्ड द्वारा ईएमआई कराने पर 5,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, तथा उन्हें दिए जाने वाले अन्य फाइनेंस ऑफ़रों में जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, जीरो-प्रोसेसिंग शुल्क और 7.99% तक की न्यून ब्याज दरें आदि शामिल हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार पाँच स्कूटर मॉडल्स तक कर लिया है। एस 1 प्रो (2nd जनरेशन) का मूल्य 1,47,499 रुपये है, जबकि एस1 एयर 1,19,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा विभिन्न रुचि वाले राइडर्स के लिए एस1 एक्स तीन वैरिएंट्स – एस1 एक्स+, एस1 एक्स (3kWh), और एस1 एक्स (2kWh) में पेश किया गया है। एस1 एक्स (3kWh) और एस1 एक्स (2kWh) के लिए रिज़र्वेशन विंडो केवल 999 रुपये में खुली है और ये क्रमशः 99,999 रुपये एवं 89,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here