नजीबाबाद – कोटद्वार रोड निकट गीता नगरी में ओला पेलेदिक इलेक्ट्रिक लिमिटेड के द्वारा श्री एम० पी० सिंह के नवनिर्मित भवन में ओला बैटरी की स्कूटर्स -शूरूम का उद्घाटन एम०पी० सिंह (सुतपूर्व एस.डी.ओ० बी.एस.एन.एल.) के द्वारा फीता काटकर किया! जिसमें बौसर्व दक्ष चौहान, करण सिंह राजपूत, अर्जुन सिंह त्यागी, भोला कम्पनी के स्टोर मैनेजर सर्वश्री रजत गोयल व नवाज अन्सारी मौजूद रहे! भोला कम्पनी द्वारा देश भर में इसी तरह के रिकार्ड के 4000 (चार हजार) शो-रूम व वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया है।
Also read