बाराबंकी जनपद में खबर का बड़ा असर अधिकारियों ने लिया संज्ञान

0
41

Officials took cognizance of news in Barabanki district

अवधनामा संवाददाता

खबर प्रकाशित होने के बाद खंड विकास अधिकारी सिद्धौर ने संबंधित तो किया निर्देशित
सरकारी हैंडपंप में पानी आने के बाद खिल उठे चेहरे
कई महीनों से बेकार पड़ा हुआ था हैंडपंप
श्रवण चौहान
बाराबंकी(Barabanki)। बाराबंकी जनपद में एक बार फिर दैनिक अवध नामा अखबार की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है  । आप को बता दे कि  जनपद बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत सैदनपुर के ख्वाजा नगर गांव में कई महीनों से बेकार सरकारी हैंडपंप पड़ा हुआ था, जिस पर अधिकारी कर्मचारी संज्ञान नहीं ले रहे थे, इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से भी की लेकिन ग्रामीणों की समस्या निस्तारित नहीं हो रही थी,, जिसको हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने ग्राउंड रिपोर्ट करते हुए खबर को गंभीरता से प्रकाशित करते हुए सच्चाई सामने लाने का काम किया था ।   खबर को देखने के बाद अधिकारी कर्मचारियों ने संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की समस्या निस्तारित कर दी है तो  ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान को फोन करके धन्यवाद देने का काम किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह मामला मीडिया में नहीं उठाया जाता तो आज भी हम लोग पानी के लिए तरस रहे होते फिलहाल नल में पानी आने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और बच्चों के चेहरे खिल उठे. गौरतलब है कि क्षेत्र की जनता भी जमकर तारीफ कर रही है कह रही है हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने बातचीत में बताया कि खंड विकास अधिकारी सिद्धौर के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया था जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को हैंडपंप मरम्मत के लिए सामान उपलब्ध कराते हुए हैंडपंप की मरम्मत कराई है. दैनिक अवध नामा अखबार संज्ञान लेने वाले अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देता है.।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here