एक सप्ताह के भीतर जनपद की रैंकिंग सुधार लें अधिकारी : डीएम

0
187

अवधनामा संवाददाता

निकायों में खराब प्रगति पर समस्त ई ओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्ट जारी

पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही पर सभी बैंकों के खिलाफ पत्र लिखने का निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की हुई समीक्षा बैठक

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक न होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी।

उन्होंने कहा की पी एम स्वनिधि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय लोन के ऑनलाइन व लोन वितरण में धीमी प्रगति के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण हेतु सभी नगर निकाय, संबंधित बैंको के क्षेत्रीय प्रबंधक/शाखा प्रबंधक, डूडा के शहर मिशन प्रबंधक व एलडीएम कुशीनगर को चेतवानी देते हुए निर्देशित किया की एक सप्ताह के अंदर जनपद की रैंकिंग सम्मानजनक स्थिति में नहीं आई तो सभी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, साथ ही बैंको द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने एवं स्ट्रीट वेंडर्स को जानबूझकर परेशान करने के लिए संबंधित बैंको जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन को शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध योजना में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी के तरफ से परियोजना अधिकारी डूडा को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी को द्वितीय/तृतीय में सबसे खराब होने के कारण संबंधित अधिशासी अधिकारी को जिलाधिकारी के तरफ से प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुनः एलडीएम को निर्देशित किया गया की एक सप्ताह दिवस में समस्त बैंको की अपने स्तर से समीक्षा करते हुए शासन से प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराए अन्यथा की दशा में ऐसे शाखा प्रबंधकों को चिन्हित करे जो इस महत्वपूर्ण योजना में बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं हैं एवं उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु संबंधित को पत्र प्रेषित करे। इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट मु. जफर, एलडीएम कुशीनगर, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here