शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने नवागत बीईओ से मुलाक़ात कर समस्याओं से कराया अवगत

0
6

उसका बाजार। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को नवागत बीईओ ओम प्रकाश मिश्रा से मिलकर शिक्षक समस्याओं से अवगत कराया। संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह की अगुवाई में शिक्षकों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन पूर्ण करने के लिए कहा। नॉमिनी का विकल्प भी सेवा पुस्तिका में अंकित करने के लिए कहा। बता दें कि खुनियांव विकास खंड से स्थानांतरित होकर आए बीईओ ओमप्रकाश मिश्र ने मंगलवार को बीआरसी उसका पर कार्यभार ग्रहण किया है। कहा क़ि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए पूर्ण रुप से प्रयास करेंगे। ब्लॉक को निपुण बनाने में शिक्षकों से सहयोग करने की अपेक्षा की है। इस दौरान पदाधिकारियों ने बुके और डायरी भेंट कर इनका स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक मिश्रा, अमित पांडेय, रामसेवक गुप्ता, अजीजुर्रहमान, राघवेंद्र त्रिपाठी, श्यामसुंदर यादव, अखिलेश यादव, बालजी गोस्वामी, बृहस्पति पांडेय, मनोज गौड़ आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here