उपजिलाधिकारी ने पुनः अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी
महोबा । पंण् दीनदयाल उपाध्याय उद्यान से बस स्टेशन तक और बुधवारी बाजार में सड़क पटरी पर सब्जी की दुकानें लगाए जाने पर अतिक्रमण के चलते आवागमन में हो रही आसुविधा को देखते हुए उपजिलाधिकारी चरखारी और नायब तहसीलदार चरखारी ने सड़क पटरी पर अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना चसूला और अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण अभियान के दौरान फुुटपात पर दुकानें लगाने वालों में हड़कंप मचा रहा।
मालूम हो कि बस स्टेशन से महोबा रोड पर पंण् दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सामने सड़क पटरी पर ही अवैधानिक रूप से टीन टप्पर और लकड़ी व चादर के डिब्बे रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे आए दिन जाम की समस्या बढने से नागरिकों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की थी, जिस पर एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से से लिया।नागरिकों की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम चरखारी डॉण् प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार चरखारी आलोक मिश्रा, ईओ नगर पालिका अमरजीत, लेखपाल लक्ष्मण सिंह, लेखालिपिक अय्यूब खां, संजीत कुमार ने सड़क पटरी पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की है जिसमें अवैधानिक रूप से पटरी पर लगे टीन टप्पर और आस्थाई दुकानों को हटवाया गया। सब्जी बाजार बुधवारी बाजार में सड़क से सटाकर दुकानेां को लगाकर रास्ता जाम किए जाने पर भी प्रशासन का सख्त रूख दिखाई दिया। नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थल के बाहर सड़क के किनारे दुकाने लगाने पर आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला है। इस दौरान एसडीएम चरखारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रण करते हुए आवामगन को प्रभावित करने पर कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।