ठंड के मद्देनजर रैन बसेरों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0
160

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। शीतलहर के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो, इसके लिए बीती रात जनपद में स्थित विभिन्न रैन बसेरों का व्यापक निरीक्षण कराया गया।

जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में विभिन्न जनपद स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। आगंतुकों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिस्तर उपलब्ध कराने तथा उचित साफ सफाई करने व अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए। रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों को रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपजिलाधिकारी कसया द्वारा बस स्टैंड कसया रैन बसेरा, नगर पालिका परिषद कसया, विश्वकर्मा मंदिर परिसर कसया तीनों रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया। आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया गया। पानी एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। यदि किसी आगंतुक को खाने की समस्या हो, उसके प्रबंध के लिए ईओ नगर पालिका परिषद कुशीनगर को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी खड्डा द्वारा नगर पंचायत खड्डा स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here