16 शिकायतों मे से किसी का भी नहीं हुआ मौके पर निस्तारण!
नजीबाबाद तहसील के ब्लॉक स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नजीबाबाद एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह और सीओ देश दीपक सिंह की उपस्थिति में बिजनौर एडीएम एफआर अरविंद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेई ने फरियादियों की फरियाद सुनी। इसमें राजस्व से संबंधित 06, पुलिस विभाग से 02, विकास विभाग से 04 तथा अन्य की 04 शिकायतें आईं। कुल 16 शिकायतो में से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने कहा कि शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ के अलावा प्रभारी तहसीलदार अमित कुमार, नायब तहसीलदार ममता यादव, पूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, विधुत विभाग, लोक निर्माण विभाग से अधिकारी व कर्मचारी और थाना अध्यक्ष नजीबाबाद, किरतपुर, मंडावली, नांगल सोती आदि मौजूद रहे।
Also read